पाली जिले में अब तक 16 लाख 52 हजार से अधिक पंजीयन
पाली : महंगाई से राहत तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए महंगाई राहत कैम्प में लोगों की भीड उमड रही है। सुबह कैम्प शुरू होने से पहले ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाता है, जो शाम 6 बजे बाद तक जारी रहता है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 100 स्थायी कैम्पों सहित कुल 317 महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें अब तक 03 लाख 62 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 16 लाख 52 हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। बुधवार को सुबह कैम्प प्रारंभ होने से लेकर शाम 6 बजे तक 50714 पंजीयन किए गए।
शिविरों में निस्तारित हो रही लंबित समस्याएं
महंगाई राहत के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों और पंचायत समिति क्षेत्रों में वार्ड एवं ग्राम पंचायत वार प्रशासन गांव-शहरों के संग अभियान शिविर भी आयोजित हो रहे हैं। इनमें राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, बिजली, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास सहित 15 से अधिक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रयासरत हैं। प्रतिदिन दर्जनों लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जा रही हैं।
किस योजना में कितने पंजीयन
पाली जिले में 24 अप्रैल से 17 मई शाम 6 बजे तक पोर्टल पर दर्ज सूचना के अनुसार अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 223020, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 283075, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 17440 तथा मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में 270347 पंजीयन हुए। इसी प्रकार कामधेनु पशु बीमा योजना में 138610, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 116001, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 135773, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 170333 तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 15144 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
ब्लॉक एवं नगरीय क्षेत्र में जारी गारंटी कार्ड
जिले में बुधवार शाम 6 बजे तक कुल 16 लाख 52 हजार 818 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए। इसमें जैतारण ब्लॉक में 142740, सुमेरपुर ब्लॉक में 110477, रानी स्टेशन ब्लॉक में 92753, रायपुर ब्लॉक में 165345, रोहट ब्लॉक में 115102, खारची मारवाड जंक्शन ब्लॉक में 139374, सोजत ब्लॉक में 132309, देसूरी ब्लॉक में 113319, बाली ब्लॉक में 157885 तथा पाली ब्लॉक में 93194 गारंटी कार्ड इशू किए गए।
इसी प्रकार नगरपरिषद क्षेत्र पाली में 150304, नगरपालिका जैतारण में 37812, सुमेरपुर में 30969, सोजत सिटी में 44032, बाली में 26627, सादडी में 25310, तखतगढ में 18039, खुडाला फालना में 18162, रानी में 23230 तथा मारवाड जंक्शन नगरीय क्षेत्र में 15835 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।