बारहवीं की परीक्षा 9, दसवीं की 16 मार्च से होगी शुरू परीक्षा में केवल सरकारी कार्मिकों की लगेगी ड्यूटी, 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत
अजमेर : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की बारहवीं की परीक्षाएं 9 मार्च और दसवीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में बोर्ड परीक्षा आयोजन पर चर्चा के बाद परीक्षा तिथि की घोषणा की गई। कल्ला ने कहा कि उड़न दस्तों में भरोसेमंद व्यक्तियों की नियुक्ति होगी। परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले को प्राथमिक स्तर पर निलंबित कर बर्खास्त किया जाएगा। पेपर सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड के प्रशासक बीएल मेहरा, सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद रहे।
21.12 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल ने बताया कि इस बार परीक्षा में 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं 12 अप्रेल और सेकंडरी की 11 अप्रेल को खत्म होंगी।
संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों, कॉपी संग्रहण केंद्र और 300 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगेंगे। दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जोधपुर,बाडमेर, जालौर, धौलपुर तथा भरतपुर जिले के परीक्षा केंद्रों की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी।
फैक्ट फाइल
- 6081 परीक्षा केंद्र होंगे राज्य में
- 49 केंद्र संवेदनशील और 24 अति संवेदनशील
- 5464 परीक्षा केंद्रों के पेपर रहेंगे थानों में
- 330 केंद्रों के पेपर पुलिस चौकी में48 केंद्रों के पेपर जिला पुलिस लाइन में
- नोडल केंद्र वाले पेपर के लिए विशेष पुलिस सुरक्षाकक्षावार इतने परीक्षार्थी
- बारहवीं- 10 लाख 31 हजार 72दसवीं- 10 लाख 68 हजार 383
- वरिष्ठ उपाध्याय- 5609प्रवेशिका- 7142
परीक्षा संचालन समिति गठित
जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष और जिला पुलिस अधीक्षक सह-अध्यक्ष होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक , जिला शिक्षा अधिकारी-प्रारंभिक शिक्षा समिति सदस्य होंगे।

