"".

Flickr Images

सीनियर सेकंडरी विद्यालय बगड़ी के 11वीं कक्षा का छात्र सुनील मेघवाल का कोई सुराग नहीं।

सीनियर सेकंडरी विद्यालय बगड़ी के 11वीं कक्षा का छात्र सुनील मेघवाल का कोई सुराग नहीं।


पाली : पाली जिले के सोजत तहसील के बगड़ी कस्बे के सीनियर सेकंडरी विद्यालय के 11वीं कक्षा का छात्र सुनील कुमार मेघवाल अपने भाई काे स्कूल छाेड़कर चला गया। उसके बाद काेई पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार पांचुंडा कलां के बेरा निम्बडिया निवासी सुनील कुमार पुत्र जगदीश कुमार मेघवाल मंगलवार को बगड़ी के सीनियर सेकंडरी विद्यालय के गेट तक बाइक लेकर आया और उसके बाद अपने भाई को छोड़कर वापस चला गया। उसका भाई 12वीं में पढ़ता है। उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने देर शाम पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।