सोजत रोड के निकटवर्ती दादिया में काली कंबल वाले बाबा का प्रोग्राम हुआ कैंसिल, प्रशासन ने रूकवाया काम।
सोजत रोड़ : मांडा में ग्रामीणों ने विरोध जताया तो काली कंबल वाले बाबा ने दांदिया गांव में शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए बड़ा टेंट लगाने का काम भी शुरू करवाया दिया। प्रशासन को इसकी भनक लगी तो मंगलवार को मौके पर पहुंच काम रूकवाया।मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि मांडा गांव में ग्रामीणों के विरोध के बाद वहां से काली कंबल वाले बाबा का शिविर हटाने की कार्रवाई की थी। लेकिन बिना प्रशासनिक इजाजत के इन्होंने 16 जुलाई को दादिया गांव में शिविर लगाने के लिए टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सोजत रोड थानाप्रभारी ऊर्जाराम भी मौके पर पहुंचे। बाबा को बिना इजाजत के उन्हें शिविर नहीं लगाने की हिदायत देते हुए टेंट हटाने के निर्देश देते हुए काम रूकवाया।
ज्ञात रहे पाली जिले के मांडा गांव में 01 जुलाई को मांडा में भैरूजी मंदिर के ओरण क्षेत्र में शिविर लगा। कम्बल घूमाकर कैंसर, शुगर, लकवे जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों को स्वस्थ करने का प्रचार-प्रसार किया गया। ऐसे में शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहले दिन से ही पहुंचने लगे। दानदाताओं ने आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने व रूकने की व्यवस्था की। लोग खुलें शौच जाने लगे। जिससे गांव में गंदगी फैलने लगी। इससे ग्रामीण नाराज हो गए।
ग्रामीणों के विरोध के बाद आखिरकार 20 जुलाई तक आयोजित होने वाला शिविर कम्बल वाले बाबा को स्थगित करना पड़ा। तब जाकर ग्रामीण धरने से उठे थे।अब बाबा ने दादिया गांव में शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसकी जानकारी मिलने पर शिविर के लिए लगाया जा रहा टेंट का काम रूकवाया गया।