"".

Flickr Images

1500 विद्यालयों के 2 लाख विद्यार्थी/अभिभावाक/ जिला कलक्टर से आज करेंगे सीधा संवाद

1500 विद्यालयों के 2 लाख विद्यार्थी/अभिभावाक/ जिला कलक्टर से आज करेंगे सीधा संवाद


पाली : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम शिक्षा विभाग के राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थीयो एवं कार्मिकों के साथ विद्यालय के विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावकों के साथ जिला कलक्टर बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे वी.सी. के माध्यम से संवाद करेंगे।

  सहायक निदेशक समग्र शिक्षा पाली सोहनलाल भाटी पाली ने बताया की मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को दिये गए लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण एवं वृक्षारोपण की जियो ट्रेकिंग एवं हरियाली तीज सात अगस्त के अवसर पर संघन वृक्षारोपण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के लिए एवं वृक्षारोपण महाअभियान को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु समस्त जिला एवं ब्लॉक अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अधीनस्थ राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे इन्टराएक्टिव पैनल बोर्ड/प्रोजेक्टर/स्मार्ट टी.वी/लैपटॉप के माध्यम से विद्यार्थियों को इस वी.सी के माध्यम से जुडने एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर इसकी पूर्ण मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करने के लिए जिले एवं ब्लॉक स्तर हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौपे गए है।

इस संवाद के तहत लगभग 1500 राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 02 लाख विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक, शिक्षक इस वी.सी के माध्यम से जुडेगें। वी.सी के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पाली एवं  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा पाली भी संवाद करेगें।