"".

Flickr Images

जवाई बांध में 11 फीट तक पानी, सोजत में सर्वाधिक 14 एमएम बरसात हुई।

पाली जिले में गुरूवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक तहसील क्षेत्र सोजत में सर्वाधिक 14 एमएम तथा देसूरी व बाली में 11-11 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। जवाई बांध में सायं 5 बजे तक 11 फीट तक पानी आ चुका है।

नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक तहसील सोजत में 14 एमएम, सुमेरपुर में 2 एमएम, पाली में एक एमएम, रानी में एक एमएम, देसूरी में 11 एमएम, बाली में 11 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 7 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सोजत तहसील में अब तक 149 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार सुमेरपुर में 103, पाली में 75, बाली में 57.5, मारवाड़ जंक्शन 94, रानी में 81, रोहट में 24, देसूरी में 114, रायपुर में 60 एवं सर्वाधिक 152 एमएम वर्षा जैतारण तहसील में दर्ज की गई है। नाणा व बेडा नदी में निरंतर पानी की आवक से जवाई बांध का गेज में सायं 5 बजे तक 9 फीट एवं सेई बांध में 4.35 मीटर  पानी आ चुका है।