"".

Flickr Images

पाली सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय ओर निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सम्पन्न।

जिला कलक्टर, जिला प्रमुख सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद

फ्लेगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की विस्तार से की समीक्षा

पाली : पाली लोकसभा सांसद व विदेश मामलात संबधी स्थाई समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय ओर निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई ।

बैठक में सांसद चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों की विस्तार से समीक्षा की एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को तय समय सीमा में सड़क निर्माण कार्य पूरा करने व सड़क की गुणवत्ता उच्च रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से संचालित योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सुचारू जीवन से जुड़ी हुई है। ऐसे में इन योजनाओं की लाभ समाज के निचले तबके तक पहुंचना आवश्यक है। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि जिले में स्वीकृत विकास कार्य पूरी गुणवता के साथ कराए जाने चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत सड़कों के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क कार्य पूर्ण गुणवता के हो इसके लिए निर्धारित मानदण्ड एवं कार्य का निरीक्षण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने विभाग द्वारा स्वीकृत किए गए कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जो सड़कें निर्धारित अवधि से पूर्व टूट गई है उन्हें पुनः दुरूस्त करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व ग्रामों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए। अगर कोई निकटवृति गांव सड़क के माध्यम से जुड़ा है तो उस ग्राम तक सड़क बिछाकर उसे जोडा जाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग क्षेत्र में एक किमी बोरिमादा सड़क को भी शीघ्र जोड़ने के साथ ही रोहट-कलाली सड़क को भी प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ने का कार्य करे। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे बबूल की झाडियों की सफाई एवं वृक्षारोपण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं मनरेगा के अभियंता आपस में बैठक कर झाडिया हटाने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्रों में भी मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कार्यो का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। सरकारी योजनाओं में अधिकारियों को गति से कार्य सम्पन्न करने होंगे, कोई भी फाईल बिना उचित कारण के नहीं रोकी जाए। खनन क्षेत्र में प्रभावित सड़कों का चिन्हीकरण कर डीएमएफटी फण्ड द्वारा बनाने हेतु प्रस्तावित करें।

उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए घरेलू नल कनक्शन की जानकारी ली व शत-प्रतिशत नल कनेक्शन सुनिश्चित करने को कहा । 

चौधरी ने ’सांसद स्थानीय विकास क्षेत्रीय योजना’ के तहत जारी की गई वित्तीय स्वीकृतियों के अनुसार कार्यों की प्रगति की जानकारी ली व प्रगतिरत कार्य को नियत समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला प्रमुख रश्मि सिंह द्वारा जिले में चल रहे विकास कार्यो पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा, चिकित्सा एवं पेयजल आदि के कार्य प्राथमिकता से किए जाए। जिले की सभी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिग मॉडल अपनाने के बारे में कार्य योजना बनाकर रिपोर्ट पेश करने की बात कही।  

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले में चल रही केन्द्रीय तथा राज्य प्रवर्तित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिकारियों को नियमों के अनुरूप विभिन्न योजनाओं में कार्य तय अवधि में सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व उससे संबंधित सभी कार्यो पर पूरा फोकस कर बजट में प्रावधान करे। कोई भी कार्य अधुरा नहीं रहे इसकी सुनिश्चिता की जाए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को स्वयं के विभाग से संबंधित योजनाओं में लक्ष्यों के अनुरूप बेहतर प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इन विभागों व योजनाओं की समीक्षा

बैठक में सांसद व जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शेष स्वीकृति व किश्त जारी करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ में पाली जिले की रैंकिंग श्रेष्ठ रखने व मनरेगा के नियोजित कार्य व श्रमिकों की जानकारी ली ।

उन्होंने विद्युत विभाग की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान व मिड डे मील योजना, रसद विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के क्रियान्वयन व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, महिला बाल विकास विभाग के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना सहित कृषि विभाग व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में विधायक अविनाश गहलोत, नगर परिषद सभापति  रेखा राकेश भाटी, प्रधान मोहनी देवी, मंगलाराम देवासी, पूर्व प्रधान समताराम गिरासिया, राकेश भाटी समेत विभिन्न नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शक्तिसिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी सुमित्रा पारीक उप वन संरक्षक शरथ बाबू, अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, श्री एलआर वाघेला, अशोक मीणा, अधिशाषी अभियंता दिलीप परिहार, मनीष माथुर, कानसिंह, आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय, सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल समेत विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी जिला परिषद हनिफ, राजेन्द धोलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।