"".

Flickr Images

11 अगस्त को गोरमघाट तक लहराया जाएगा हर घर तिरंगा, ट्रैन में नजर आएगी तिंरगा अभियान की झलक, तैयारी पूरी

 11 अगस्त को गोरमघाट तक लहराया जाएगा हर घर तिरंगा, ट्रैन में नजर आएगी तिंरगा अभियान की झलक, तैयारी पूरी


पाली : राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा लहराने के अभियान को लेकर जिले के लोगों में खासा उत्साह है। इसी अभियान के तहत रविवार को मारवाड़ जंक्शन से गोरमघाट तक हर घर तिरंगा लहराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। 

जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में 11 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा लहराने के लिए प्रचार प्रसार किया जाना है। इसी क्रम में 11 अगस्त रविवार को ट्रेन संख्या 09695 मारवाड़ जंक्शन- गोरमघाट-खामलीघाट पर ध्वजारोहण से संबंधित सजावट, पोस्टर, बैनर आदि कार्य करते हुए गोरमघाट तक ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध  विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफ़ल बनाने के लिए सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वैच्छिक रूप से जो कार्मिक आना चाहे उनकी सूची तैयार कर तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन को शनिवार रात 9 बजे तक उपलब्ध करा देवे ताकि समय रहते उचित व्यवस्था की जा सके। साथ ही टिकट संबंधी व्यवस्था तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन द्वारा की जाएगी। प्रचार-प्रसार में खर्च होने वाला व्यय नगर पालिका मारवाड़ जंक्शन द्वारा वहन किया जावेगा। ट्रेन में पेयजल व भोजन की व्यवस्था विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन द्वारा की जावेगी तथा विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन ट्रेन के प्रत्येक कोच में कार्मिको के आवश्यकता अनुसार पानी के कैम्पर की व्यवस्था की जाएगी तथा इसकी जिम्मेदारी साथ चलने वाले कार्मिकों को देखेंगे।। तहसीलदार मारवाड़ जंक्शन एवं विकास अधिकारी, मारवाड़ जंक्शन साथ चलने वाले अधिकारी/कर्मचारी को कोच आवंटित कर यात्रा संबंधी जिम्मेदारी तय करेंगे। ट्रेन के प्रस्थान का समय 11 अगस्त रविवार को प्रात 8 बजे है। इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी प्रातः 07 बजे तक मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था करावे ।

कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा संबंधित अधिकारी / कर्मचारी जो इस अभियान से जुड़े हुए है अन्य सहयात्री की सुविधा का भी ध्यान रखेंगे, बिना टिकट यात्रा नहीं करेंगे, साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अनावश्यक सेल्फी/फोटोग्राफी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में नहीं डालेंगे, रेलवे के प्रॉटोकाल एवं समय का ध्यान रखेंगे तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना करेंगें।