पाली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के निर्देशानुसार आधार (नामांकन एवं अद्यतन) विनियम 2018 के तहत बच्चों की 5 वर्ष एवं 15 वर्ष की आयु पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Update – MBU) कराना आवश्यक है। इस प्रक्रिया में बच्चे की फोटो, फिंगर प्रिंट एवं आईरिस/रेटिना का अद्यतन किया जाता है।
सिस्टम एनालिस्ट, डीओआईटी संयुक्त निदेशक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट एमबीयू कैंप में पहली बार पूर्णतः निःशुल्क है। समय पर अपडेट नहीं कराने पर बच्चों का आधार इनएक्टिव अथवा सस्पेंड हो सकता है, जिससे भविष्य में आधार आधारित सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई हो सकती है।
सरकार द्वारा एमबीयू की प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सभी आधार सेवा केन्द्रों पर एमबीयू कैंप संचालित किए जा रहे हैं। सभी आमजन से अनुरोध है कि वे अपने 5 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की एमबीयू स्थिति जांच लें तथा यदि लंबित हो तो शीघ्र निकटतम आधार केन्द्र पर जाकर बायोमेट्रिक अपडेट करवा लें।
एमबीयू की स्थिति जांचने हेतु https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en
लिंक अथवा QR कोड का उपयोग कर बच्चे का आधार नम्बर दर्ज करें। यदि स्क्रीन पर संदेश प्रदर्शित हो –
“This Aadhaar Number requires Mandatory Biometric Update. Please visit nearby Aadhaar Seva Kendra/Aadhaar Enrollment-Update Center.”
तो अभिभावकों को तत्काल आधार केन्द्र पर जाकर अद्यतन कराना आवश्यक है।

