"".

Flickr Images

जिला कलक्टर ने ली बैठक, संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

फ्लेगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं व संपर्क पोर्टल प्रकरणों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पाली : जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में सरकार की फ्लेगशिप व जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की फ्लेगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दे।

उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने व बजट घोषणाओं की बेहतर क्रियान्विति करने के निर्देश दिए।

श्री मेहता ने संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की एवं अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी , पाली उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।