"".

Flickr Images

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रथो को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर किसानों को देंगे योजना की जानकारी

पाली : जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रथों को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजना की जानकारी देने के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित इस योजना के तहत खराब मौसम, प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों द्वारा नुकसान होने पर किसानों को बीमा कवरेज व आर्थिक सहायता मिलने से राहत मिलेगी।

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रचार रथो द्वारा योजना का जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर किसानों व आमजन को जानकारी दी जाए जिससे कि वे इस योजना से लाभान्वित हो सके।



कृषि विभाग के उप निदेशक श्री प्रहलाद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 10 रथो द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं यह अभियान 24 जुलाई तक नियमित रहेगा।

इस अवसर पर कृषि अनुसंधान अधिकारी प्रदीप छाजेड़ एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।