वार्ड स्तर पर टीमें गठित कर सर्वे करवाये व आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी कर पहुँचाये राहत : जिला कलेक्टर।
पाली : जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में पट्टे से वंचित आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी कर राहत पहुँचाई जाए ।
जिला कलक्टर सोमवार को जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार के 15 जुलाई से शुरू होने जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने अभियान के तहत अधिकारियों को वार्ड स्तर पर टीमें गठित कर डोर टू डोर सर्वे करवा शेष वंचित रहे आमजन को पट्टे हेतु निशुल्क आवेदन भरवाने के निर्देश दिए ।
श्री मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन शहरों के संग कैंप में नगरीय निकायों एवं संबंधित विभागों के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे एवं कैंप स्थल पर पट्टो से संबंधित नियम व परिपत्र डिस्प्ले किए जिससे कि आमजन को राज्य सरकार के नियमों में सरलीकरण से संबंधित जानकारी सहज रूप से मिल सके।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान के तहत आयोजित कैंपों में अधिकारी प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग करें जैसे कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे देकर राहत दी जा सके ।
बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, सहित जिले के समस्त उपखंड अधिकारी गण, तहसीलदार, नगरीय निकायों के वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे ।