अब मास्क नहीं लगाया तो भरना होगा जुर्माना, सख्ती की तैयारी में प्रशासन।
पाली : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन फिर अलर्ट हो गया है। संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी है। बचाव के अन्य तरीकों को भी सख्ती से लागू करने की हिदायत दी गई है। जिला कलक्टर अंश दीप ने जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, वैक्सीनेशन एवं जन जागरूकता अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसमें सख्ती हमारा मकसद नहीं है। आमजन का जीवन सुरक्षित रहे और कोरोना का स्प्रेड नहीं हो, इसके लिए जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों में एक ऐसा तंत्र विकसित हो, जिसमें सभी अपने दायित्व को समझें और उसका निर्वहन करें। जिला कलक्टर ने जिले के बड़े रेलवे स्टेशनों व बस स्टैण्डों पर पहुंचने वाले अन्य राज्यों के यात्रियों की कोविड जांच पर जोर देते हुए सभी उपखंड अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाने तथा राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की अक्षरश: पालना के लिए जागरूकता जगाने के निर्देश दिए।
धार्मिक स्थलों, शादी-समारोह पर रहेगी सख्ती
शादी समारोह और धार्मिक स्थलों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। शादी की पूर्व सूचना और 100 लोगों तक की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ नहीं जुटे इसके लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। सभी उपखंड अधिकारियों से धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर इसके लिए जागरूकता जगाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिलेभर में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना के लिए पहले जागरूकता जगाई जाएं, अगर फिर भी कोई उल्लंघन करें तो सख्त कार्रवाई की जाएं।
यात्रियों की जांच पर फोकस
रेलवे स्टेशनों व बस स्टैण्डों पर यात्रियों की जांच के लिए टीमें तैनात करने के साथ एसीटी व जेईटी टीमों को सक्रिय करने पर जोर दिया। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को चार दिन आइसोलेट करने का प्रावधान है, जबकि घरेलू यात्रियों के लिए हाथों-हाथ सैम्पल लेने तथा रिपोर्ट आने तक संबंधित यात्री को होम आइसोलेट करने का नियम लागू किया गया है। होम आइसोलेशन के लिए पॉजिटिव से ही बंध पत्र भरवाने एवं उसकी कान्टेक्ट डिटेल को ऑनलाइन करने तथा उसका मोबाइल ट्रेस करने की पालना कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी ने गाइडलाइन के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी इलाकों में ब्लॉक स्तर के अधिकारी कोरोना का प्रसार थामने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों को अमलीजामा पहनाएं।
बैठक में कार्यवाहक सीएमएचओ विकास मारवाल ने चिकित्सा प्रबंधनों की जानकारी साझा की। इस मौके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, शिक्षा विभाग के सत्येन्द्र एवं जिला परिषद के सीईओ रामप्रकाश, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, सीओ ग्रामीण मंगलेश चूंडावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व थानाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े।