साले की वाइफ, तीन बेटों को लेकर युवक फरार, मेरे बच्चे ढूंढ लाओ, उनके बिना मर जाऊंगी।
पाली : एक महिला का पति अपने तीन बच्चे लेकर साले की पत्नी के साथ भाग गया। पीछे महिला का रो रोकर बुरा हाल है। उसने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दी, सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम के सामने पेश हुई, बच्चों को तलाशने का सर्च वारंट भी निकला, लेकिन पुलिस बच्चों का तलाश नहीं पाई। शनिवार सुबह कोर्ट परिसर में अपनी मां के साथ आई रूबी परवीन रो रही थी। उसके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वह बिलखते हुए कह रही थी कि उसके बच्चे नहीं मिले तो वह मर जाएगी।
दो माह से नहीं मिले बच्चे, अब कहां जाए
जानकारी के अनुसार बिहार के आरा जिला हाल पाली के आशापुरा नगर निवासी 25 साल की रूबी परवीन का जुबैर खान नाम के एक युवक के शादी की। शादी के बाद उसे तीन बच्चे हुए। 4 साल इरशाद, साढ़े साल का आसिफ व एक साल का सैफ । शादी के बाद 11 नवम्बर 2021 की रात रूबी को उसका पति जुबैर खान उसके तीनों मासूम बेटों व रूबी के भाई की पत्नी को लेकर फरार हो गया। रूबी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंची, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
कोतवाली पुलिस का कहना हैं कि इसको लेकर सर्च वारंट मिला था, उसकी जांच कर ली। महिला ने जहां बताया कि उसके बेटे वहां हो सकते हैं, वहां की जांच के दौरान कुछ नहीं मिला। महिला का पति ही उसके बच्चों को लेकर गया हैं। घटना को लेकर कोतवाली थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हैं। अब रूबी न्याय के लिए कहां जाए, कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है।
कोतवाली पुलिस का कहना हैं कि इसको लेकर सर्च वारंट मिला था, उसकी जांच कर ली। महिला ने जहां बताया कि उसके बेटे वहां हो सकते हैं, वहां की जांच के दौरान कुछ नहीं मिला। महिला का पति ही उसके बच्चों को लेकर गया हैं। घटना को लेकर कोतवाली थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हैं। अब रूबी न्याय के लिए कहां जाए, कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है।