"".

Flickr Images

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं आज।

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं आज।


अगले चार दिन तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज।


पाली : राजस्थान में आज मौसम ने पलटी मार ली है, कड़ाके की ठंड के बीच अचानक शुरू हुई बारिश ने सर्दी को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने तो कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में 8 जनवरी तक बरसात के साथ ओले गिरने की संभावना है, साथ ही कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर, बाड़मेर, नागौर, सीकर समेत कई जिलों में ही सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है, इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है।

साथ ही बता दें कि आज राजस्थान के करीब 2 दर्जन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर, टोंक, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में चेतावनी जारी की गई है, कहीं तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना चेतावनी जारी की गई है।

मौसम बदलने के बाद भी रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी

अधिकतर जिलों में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान

अजमेर 15.5डिग्री, भीलवाड़ा 14.5 डिग्री, वनस्थली 11.3 डिग्री

अलवर 11.4 डिग्री, जयपुर 13.5 डिग्री, पिलानी 12.5 डिग्री

सीकर 12 डिग्री, कोटा 14.1 डिग्री, बूंदी 11.2 डिग्री

चित्तौड़गढ़ 14.6 डिग्री, डबोक 13.6 डिग्री, बाड़मेर 14.2 डिग्री

जैसलमेर 12 डिग्री, जोधपुर 17.3 डिग्री, बीकानेर 13.6 डिग्री,

चूरू 11.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 12.3 डिग्री, धौलपुर 10.3 डिग्री,

नागौर 14.4 डिग्री, टोंक 17.2 डिग्री, जालोर 18.7 डिग्री

फतेहपुर 12.5 डिग्री, करौली में 8.7 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा


ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी 

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक रहने की संभावना है, इस दौरान जहां जयपुर, चूरू, सीकर सहित करीब आधा दर्जन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है तो वहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट भी मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।