"".

Flickr Images

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

पाली : जिला निर्वाचन अधिकारी (स्वीप) के प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान के निर्देशन में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार मे राजकीय एवं निजि विधालयो महाविधालयो के प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओ के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

   सहायक निदेशक समग्र शिक्षा पाली सोहन लाल भाटी ने बताया कि छह व सात दिसम्बर को जिले भर के राजकीय एवं निजि विधालयो महाविधालयो 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त नागरिकों के नाम वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से  मतदाता सूची में जोड़ने के लिए केम्प का आयोजन किया जाना है इसी को लेकर आज प्रधानाचार्य एवं व्याख्याताओ को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे 61 जनो ने भाग लिया। इस दौरान  01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त नागरिकों के नाम वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से  मतदाता सूची में जोड़ने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया व आवश्यक दस्तावेजो के बारे में विस्तार से समझाया तथा ऐप को डाउनलोड भी करवाया।  इस दौरान बताया गया कि सभी विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसमें अपना पंजीकरण सुनिश्चित करवाने का संकल्प भी दिलाया जाए।  इस मोके पर अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रवीण जांगीड, एपीसी अजय कुमार गौतम, सुरेन्द्र कुमार जैन, उम्मेद सिंह, भावेश राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

रूकमा देवी बी.एड कालेज मे 95 जनो का होगा पंजीयन सहायक निदेशक भाटी ने बताया कि यूथ फेस्टिवल के तहत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप के निर्देशन में श्रीमती रूकमा देवी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 95 जनो को वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से पंजीयन करवाया जाएगा। इस दौरान संस्था सचिव डा.भूपेन्द्र, व्याख्याता गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहेंगे।