"".

Flickr Images

दिव्यांग बालक बालिकाओ के लिए आयोजित वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया

दिव्यांग बालक बालिकाओ के लिए आयोजित वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया


पाली : समग्र शिक्षा पाली की ओर से शुक्रवार को बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में दिव्यांग बालक बालिकाओ के लिए आयोजित वातावरण निर्माण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। 


समावेशित शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी तेज सिंह पंवार ने बताया कि इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला परियोजना संमन्वयक प्रकाशचन्द्र सिंघाडिया ने कहा कि दिव्यांग बालक बालिकाओ को नैतिक सर्पोट की आवष्यकता होती है ऐसे मे इस प्रकार के आयोजन उनके लिए लाभदायक साबित होते है। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से दिव्यांगो का मनोबल बढने के साथ ही उनमे छिपी प्रतिभा निखर के सामने आती है। कार्यक्रम को सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सोहनलाल भाटी,स्वालम्बन फाउण्डेशन के वैभव भंडारी,एसीबीइओ श्याम सिंह, एपीसी विनोद पन्नू, एपीसी अजय गौतम, बालिया स्कूल प्रधानाचार्य सूनीता जोनवाल, प्रधानाचार्य रेन्दडी मो.रफीक,एसडीएमसी सदस्य राधेशयाम चौहान, जीवराज चौहान, भामाशाह राजेश बोहरा ने भी संबोधित किया। 


प्रतिभागियो का किया पुरस्कृत कार्यक्रम के दौरान कूर्सी दौड, रूमाल झप्पटा, चम्मच रेस, श्रवण बाधित चम्मच रेस, समेत विभिन्न प्रतियोगिताओ के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक किरणबाला, श्रवण कुमार, ताराराम मेवाडा, नेमीचंद, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन राजेन्द्र सिंह धुरासनी ने किया।