भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम में 65 शिक्षकों ने भाग लिया
पाली : भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम व् शिक्षा विभाग अजमेर के सयुंक्त तत्वाधान में शुक्रवार को रा.बालिका उ. मा.विद्यालय बालिया में सत्य भारती शिक्षण अभिनव पुरस्कार का आयोजन हुआ जहाँ पाली शहर से प्रारम्भिक व् माध्यमिक विभाग के सरकारी विद्यालयों से अध्यापकों ने भाग लिया.उक्त कार्यक्रम के उद्घघाटन सत्र में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र सिंघाड़िया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह, सहायक जिला परियोजना समन्वयक विनोद कुमार पन्नू, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह द्वारा किया गया भारती फाउंडेशन अभिषेक कुमावत, विवेक शर्मा ने बताया की उक्त प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणी में हुआ जिसमे एक वर्ग कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले अध्यापक तथा दूसरा वर्ग कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाने वाले अध्यापकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया दोनों वर्गों में 65 शिक्षकों ने भाग लिया।
जहाँ प्रारम्भिक श्रेणी में प्रथम पुरुस्कार सुशीला दास रा. मा. वि. अकेली, द्वितीय पुरुस्कार काजल अग्रवाल रा. उ. प्रा. वि. अंबेडकर नगर स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार नीलम कवर रा. उ .प्रा. वि.हेमावास तथा अनिता रा. उ.मा. विद्यालय गुंदोज, भावना शर्मा रा. प्रा.विद्यालय सपुनी को सांतवना को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार माध्यमिक श्रेणी में प्रथम पुरुस्कार जय पाल सिंह रा. बालिका उ. मा. विद्यालय, द्वितीय पुरुस्कार रंजना रा. मा. वि. मील एरिया तथा तृतीय राजेश्वर रा.उ. मा. विद्यालय सापा को प्राप्त हुआ .
सभी विजेता प्रतिभागी अध्यापकों को ट्राफी व् प्रमाण पत्र देकर समान्नित किया गया भारती फाउंडेशन से प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री देवेंद्र पांडय ने बताया की इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रोत्साहन देकर उनकी क्षमता एवं रचनानात्मक कौशल को बढ़ाकर विषयों को आकर्षक बनाना एवं शिक्षण अधिगम में नवाचार को बढ़ावा देना है । ट्रेनर नरेंदर राव नीरज शर्मा और लोकेंद्र सिंह व देवेंद्र पांडे ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।