"".

Flickr Images

बीएसएफ ने निकाली 72 पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख समेत अन्य जानकारी

बीएसएफ ने निकाली 72 पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख समेत अन्य जानकारी


जयपुर : राजस्थान के युवाओं के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी करने का अच्छा मौका है बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होगी, इन भर्तियों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार 29 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं बीएसएफ की भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा बीएसएफ के लिए कुल 72 पदों पर भर्तियां होंगी, जिनमें सेलेक्ट होने के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शारीरिक और शैक्षणिक योग्यताएं रखी गई हैं, कॉन्स्टेबल जनरेटर मैकेनिक, कॉन्स्टेबल लाइनमैन, कॉन्स्टेबल जनरेटर ऑपरेटर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल सेवर मैन पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की एक और कॉन्स्टेबल की 2 सीट रिक्त है इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए, वहीं रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में नियमानुसार छूट रहेगी, आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 है. इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 रखी गई है इसमें आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को बीएसएफ की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा, यहां पर उन्हें इस भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा, अभ्यर्थी पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें. इसके साथ ही अन्य जानकारी भी ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है