एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया और जियो भी दे सकते हैं यूजर्स को तगड़ा झटका, महंगे हो जाएंगे सभी प्लान्स।
एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है. जिसके बाद यूजर्स को प्लान खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे।
महंगाई की मार आज टेलिकॉम इंडस्ट्री पर भी आ गई है और यही कारण है कि (Airtel Plans Price Hike) यूजर्स को अब सस्ते प्रीपेड प्लान के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. (Airtel Prepaid Plans) काफी समय से चर्चा है कि टेलिकॉम कंपनियों अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं। वहीं हाल ही में एयरटेल ने ये कर दिखाया। एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 25 प्रतिशत का इजाफा किया है. जिसके बाद कंपनी के लगभी 15 प्लान्स अब महंगे हो गए हैं। जियो प्रिंटेड प्लान वहीं अब जल्द ही वोडाफोन आइडिया और जियो भी अपने यूजर्स को झटका दे सकती हैं. चर्चा है कि ये दोनों कंपनियां भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा करने वाली हैं।
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार वोडाफोन आइडिया और जियो भी जल्द ही एयरटेल के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाने वाली है। जिसके बाद यूजर्स को प्रीपेड प्लान खरीदने के लिए पहले से अधिक कीमत का भुगतान करना होगा। अभी तक टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे को टक्कर देते हुए सस्ते प्लान बाजार में उतारने की होड़ थी, लेकिन अब इन्हीं प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है, जिससे यूजर्स काफी निराश हैं. एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि कंपनियों ऐसा अपने एवरेज रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी के लिए कर रही हैं।
26 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें
एयरटेल ने अपने लगभग 15 प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है और नई कीमतें 26 नवंबर से लागू होंगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 26 नवंबर से वोडाफोन आइडिया और जियो भी अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं, कंपनी द्वारा जल्द ही प्लान्स की नई कीमतों की लिस्ट सामने आ सकती है. ऐसे में यदि आपका प्लान खत्म होने वाला है तो जल्द रिचार्ज कर लें, क्योंकि 26 नवंबर के बाद रिचार्ज करने पर अधिक भुगतान करना होगा।