आरपीएससी आरएएस 2021 : आरएएस (प्री) की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस (प्री) 2021 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. आरपीएससी आरएएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर की और मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस (प्री) परीक्षा-2021 का आयोजन 27 अक्टूबर को किया गया था. इसका रिजल्ट (Result) 19 नवंबर को घोषित हुआ. राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस (प्री) परीक्षा-2021 में कुल 20102 कैंडिडेट पास हुए हैं. अब ये कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.आरपीएससी जल्द ही आरएएस मुख्य परीक्षा की अधिसूचना जारी करेगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 988 रिक्त पदों पर भर्ती होगी
