जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल जयपुर में पढ़ने वाले 11 छात्रों के पॉजिटिव, यहां पढ़ें पूरा अपडेट
जयपुर : 15 नवम्बर से शत प्रतिशत क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुलने के साथ ही अब कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. स्कूलों में अब बच्चों के पॉजिटिव आने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों दो स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब महापुरा स्थित जयश्री पेड़ीवाल स्कूल (Jayshree Periwal school) में 11 बच्चों को कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ने लगी है. इस स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 11 बजे संक्रमित मिले हैं । जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 11 छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 6 से 8वीं तक की स्कूल को एक सप्ताह तक बंद करने का फैसला ले लिया है. स्कूल में डे बॉर्डिंग होने के चलते स्कूल के बच्चों की लगातार जांच की जा रही थी. इस दौरान कक्षा 11वीं का एक छात्र पॉजिटिव मिला, तो मूल रूप से मुम्बई का रहने वाला है और अभी कुछ समय पहले ही मुम्बई से छात्र लौटा था. एक अन्य छात्र जो बीकानेर का रहने वाला है उसके भी पॉजिटिव आने की सूचना मिली है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की स्कूल बंद करने के साथ ही अब स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है, गौरतलब है कि 15 नवम्बर के बाद से अब तक 20 साल की उम्र तक के करीब एक दर्जन बच्चे पॉजिटीव आ चुके हैं, तो वहीं पिछले दिनों एक ढाई साल के बच्चों की कोरोना के मौत भी हो चुकी है. बच्चों में बढ़ता कोरोना का संक्रमण अब अभिभावकों के लिए चिंता का विषय भी बनता जा रहा है। जयपुर सहित राजस्थान में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है पिछले 2 सप्ताह में 15 से ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. स्कूली बच्चों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कल शिक्षा संकुल में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. साथ में स्वास्थ्य और गृह विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी, बैठक में ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज संचालन को लेकर भी चर्चा की जाएगी. हालांकि गृह विभाग की गाइडलाइन के बाद ही स्कूलों को खोला गया है, लेकिन अब स्कूलों में बच्चों में संक्रमण फैल रहा है तो चिंता जाहिर है लेकिन इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।