"".

Flickr Images

बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में मंगलवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदशनी तथा वर्चुअल विज्ञान मेले का समारोह पूर्वक आगाज हुआ।

पाली : राजस्थान शेक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में मंगलवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदशनी तथा वर्चुअल विज्ञान मेले का समारोह पूर्वक आगाज हुआ। 

             संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुनिता जोनवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान ने कहा कि विधार्थियो में वेज्ञानिक सोच बढाने के लिए इस प्रकार के आयोजन होना बेहत जरूरी है। उन्होने कहा कि विज्ञान के प्रत्येक विधार्थी को अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण लाने की जरूरत हैं। सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने कहा के देश के विकास में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है। अति.जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र प्रकाश राजपुरोहित ने कहा के छात्रो में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभाग की ओर से ऐसे आयोजन किये जाते है जिससे कि छात्रो में विज्ञान के बारे में रूचि बढे। कार्यक्रम को मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र सिंह चौहान, ए.सी.बी.ई.ओ. श्याम सिंह, शिक्षाविद्व के.के.राजपुरोहित, गजेन्द्र दवे, राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र प्रसाद लखेरा ने भी संबोधित किया।

            प्रभारी सचिव एवं व्याख्याता जसविन्दर कौर ने बताया कि पर्यावरण प्रदशनी तथा वर्चुअल विज्ञान मेले के प्रथम दिन गणितिय माडल मे चार, परिवर्तन माडल मे दस, भारत के वैज्ञानिक शैक्षिक संस्थान विषय पर आयोजित विधार्थी सेमिनार प्रतियोगिता में छब्बीस, पर्यावरण अनुकुल सामग्री मे पन्द्रह, साँफ्टवेयर और एप्स मे एक, स्वास्थ्य और स्वच्छता मे नौ, परिवहन मे एक तथा क्विज प्रतियोगिता मे 24 जनो ने वर्चुअल मोड के माध्यम से भाग लिया। इस मोके पर दिलीप कुमार, धीरज प्रकाश, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, सुखदेव सिंह देवल, हीर सिंह राजपुरोहित, नदीम बागवान, आनन्द डाबी, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन प्रतिभा पाण्डे ने किया।