"".

Flickr Images

11वीं की छात्रा के गले पर आए 20 टांके:खाना भी नहीं खा पा रही छात्रा, सिर्फ ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा, 12 वीं का छात्र ने काटा गला, पढ़े यहां से पूरी खबर

11वीं की छात्रा के गले पर आए 20 टांके:खाना भी नहीं खा पा रही छात्रा, सिर्फ ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा, 12 वीं का छात्र ने काटा गला, पढ़े यहां से पूरी खबर


पाली : पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाने के बिठोड़ा कलां गांव में मंगलवार को 11वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का ब्लेड से गला काट दिया गया। छात्रा का पाली के बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। आरोपी उसी के स्कूल में 12वीं का छात्र है। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग छात्रा के गले पर लम्बा घाव हो रखा है। ब्लेड से गला काटने से गले की दो लेयर कट गई थी। गनीमत रही की भोजन नली नहीं कटी। गले की दो लेयर को ठीक करने के लिए 20 टांके लगाए गए। बाद में उसे ट्रोमा वार्ड से सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया। गले में टांके लगे होने के कारण नाबालिग छात्रा फिलहाल बोल भी नहीं पा रही है। न ही मुंह से फिलहाल खाना खा पा रही हैं। उसे ग्लुकोज दिया जा रहा हैं। डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी हैं।


4 दिन से दोस्ती के लिए परेशान कर रहा था

मारवाड़ जंक्शन के बिठोला कलां गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रा 11वीं में पढ़ती है। आरोपी छात्र 12वीं में पढ़ता है। बताया जा रहा हैं कि दोनों एक ही जाति के हैं। ऐसे में छात्र उससे एक तरफा प्यार करने लग गया था। पिछले 4 दिनों से उसे फ्रेंडशिप करने के लिए दबाव बना रहा था। नाबालिग ने मना किया।

स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्रा के भाई को जब यह बात पता चली तो उसने भी आरोपी छात्र से समझाया। लेकिन उसके सिर पर तो खून सवार था। छात्रा ने दोस्ती के लिए मना किया तो उसे लगा जैसे उसे ठुकराया गया है। जिस पर उसने मंगलवार को लंच टाइम में मौका देख छात्रा का गला ब्लेड से काट दिया। फरार हो गया। स्कूल के टीचर को जानकारी मिली तो वे उसे मारवाड़ जंक्शन अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी हैं।