शिक्षक शिक्षा का आशीर्वाद देने पहुंच रहे छात्रों के द्वार
कंटालिया : मांडा में कोरोना के कारण वर्तमान समय में सभी विद्यालय छात्र एवं छात्राओं के लिए बंद है। ऐसी विकट स्थिति में विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने रखने के लिए राज्य सरकार ने स्माइल 3.0, आओ घर से सीखे, शिक्षा दर्शन, शिक्षा वाणी, जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, शिक्षा वाणी कार्यक्रम के तहत रेडियो पर शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं, शिक्षा दर्शन में दूरदर्शन पर शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है, इस्माइल 3.0 आओ घर से सीखे प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को विद्यार्थियों के घर पर जाकर होमवर्क, जांच कार्य, सहित अन्य गतिविधियों को,पुर्ण करवाया जाता है। शकुंतला देवी पितलिया बालिका विद्यालय के संस्था प्रधान अमरचंद सामरिया ने बताया कि, स्माइल 3.0 आओ घर से सीखे कार्यक्रम के तहत मांडा ग्राम में संचालित होने वाले शकुंतला देवी पितलिया रा.उ.मा.वि.,व, शकुंतला देवी पितलिया रा.बा.उ.प्रा.वि. के शिक्षक व शिक्षिकाएं कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं को, रोटेशन पद्धति से सप्ताह में एक दिन छात्र-छात्राओं के घर पर जाकर गृह कार्य देना, गृह कार्य का संकलन करना, व जांच कार्य सहित कोविड-19 से सतर्कता समझाना, राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए सभी शिक्षक पूरी मेहनत के साथ प्रयास कर रहे हैं, मंगलवार को बालिका विद्यालय के शिक्षक गुलाब सिंह खींची, कैलाश मेघवंशी, दलपत सिंह भाटी,जगदीश सालवी, जगदीश सैन, ज्ञान कंवर ,मनीषा जाट, ने छात्रों को घर घर जाकर शिक्षा से लगातार जोड़ने का प्रयत्न किया गया,अध्यापक कैलाश मेघवंशी ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन सभी विभागों को करना पड़ता है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा विभाग है, छात्र-छात्राओं का इस महामारी में शिक्षा से जोड़े रखने के लिए शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना अनिवार्य है। क्योंकि वर्तमान समय में शिक्षा से ही व्यक्ति का निर्माण व निर्वाण संभव है

