शानदार सेवाओं का शकुंतला देवी पितलिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया सम्मान
मांडा : शकुंतला देवी पितलिया चैरिटेबल ट्रस्ट,मांडा चेन्नई, के चेयरमैन व श्री मारुति बिल्डर्स चेन्नई प्यारे लाल पितलिया के मार्गदर्शन में ,मांडा पुलिस चौकी प्रभारी वासुदेव चारण द्वारा 5 सालों से हर परिस्थिति में अपनी शानदार सेवाएं उपलब्ध करवाने के उपलक्ष में शकुंतला देवी पितलिया चैरिटेबल ट्रस्ट मांडा चेन्नई के द्वारा रविवार को मांडा बस स्टैंड पर, सरपंच कालूराम सीरवी, व्यापार मंडल मांडा सचिव गणपत गहलोत, हुक्काराम हाम्बड, अमराराम खदाव, लालाराम सुमन,निर्मल सिंह, साकिर मोहम्मद, भंवरलाल शर्मा,राकेश मेवाड़ा, यशवंत मेघवंशी, कि उपस्थिति में, साफा बंधन व माल्यार्पण कर चौकी प्रभारी का स्वागत किया गया, सरपंच ने शकुंतला देवी पितलिया,चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करते हुए उच्च क्वालिटी का कुलर भेंट किया, अधिवक्ता कालू सिंह राठौड़ ने कहा कि, चारण सर की सेवाएं मांडा पंचायत की जनता के लिए लाजवाब रही कोविड-19 महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में भी अपने फर्ज के प्रति वफादार रहे, इन्हीं सेवाओं का सम्मान करते हुए रविवार को भामाशाह प्यारेलाल पितलिया श्री मारुती बिल्डर्स चेन्नई द्वारा सम्मान किया गया, ये रहे उपस्थित चेनाराम देवासी, प्रवीण पुनावत यूडीसी क्लर्क पंचायत समिति मारवाड़, सुदेश कालेश्वर, ईश्वर राज दमामी अधिवक्ता भोलाराम मेघवंशी, कान सिंह भाटी ललावत व्यापार मंडल मंडल अध्यक्ष व अन्य ग्रामीण मौजूद थे

