"".

Flickr Images

बोरनाड़ी में 12वें दिन भी रेस्क्यू जारी : अभी 20 फीट की खुदाई और करने के बाद नरेंद्र का पता चलेगा

कुएं में अब पानी का रिसाव चुनाैती, अभी 20 फीट की खुदाई और करने के बाद नरेंद्र का पता चलेगा

बोरनाड़ी गांव के बेरा समंद्रा में 22 जून को कुएं की मरम्मत के दाैरान मलबा ढहने से दबे बाल श्रमिक नरेंद्र नायक की तलाश के लिए इंतजार अब लंबा हाे रहा है। भारतीय सेना की इंजीनियरिंग विंग की देखरेख में चल रहा रेस्क्यू 12वें दिन शनिवार काे भी जारी रहा। कुएं में अब 115 फीट की गहराई पर चल रहे रेस्क्यू के दाैरान कुएं में अब पानी आना शुरू हाे गया है। मलबे में चिकनी दलदल मिट्टी आने से चरखी से फिसल रही है। स्थानीय श्रमिकाें का कहना है कि अभी 10-20 फीट की खुदाई और करने के बाद ही पता चलेगा नरेंद्र कहां फंसा हुआ है।

हालांकि कुएं से मानव गंध ताे आ रही है, लेकिन मलबा भी ज्यादा है। जानकारी के अनुसार कुएं में दिन-रात खुदाई कर मलबा निकाला जा रहा है। कुएं में अब बारीक छिद्रों से पानी का रिसाव हो रहा है। पानी को मोटर से पाइप के सहारे हर आधे घंटे में खाली किया जा रहा है। कुएं में शनिवार को लगातार चिकनी दलदल वाली मिट्टी को बाहर निकाला गया। चिकनी गीली-मिट्टी चिपकाऊ होने के कारण डोले को भरने व खाली करने में भी श्रमिकों को मशक्कत करनी पड़ी।

सोजत डीएसपी डाॅ. हेमंत कुमार जाखड़ का कहना है कि शनिवार शाम तक करीब 30 फीट तक खुदाई का कार्य पूरा हो गया। नीचे अभी कितना मलबा है कि इसका अभी अंदाजा लगाना संभव नहीं है। संभवतः एक दो दिन में नरेंद्र की खोज पूरी होने की उम्मीद है। भारतीय सेना के इंजीनियरिंग विंग के मेजर मनीष व सोजत डिप्टी डाॅ. हेमंत जाखड़ दिन-रात रेस्क्यू पर नजर रखे हैं। कुल 125 लाेगाें की टीम रेस्क्यू काे अंजाम दे रही है।

सवराड़ के पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय ने नेतृत्व में श्रमिकों की टीम गत छह दिनों से कुएं के भीतर खुदाई का काम तत्परता से कर रहे हैं। सोजत एसडीएम दौलतराम चौधरी, मारवाड़ तहसीलदार रामलाल मीणा, विकास अधिकारी किशनसिंह, सोजत रोड थानाधिकारी अनिल कुमार, बगड़ी थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड़, आरआई माधूराम सीरवी,बोरनड़ी सरपंच धनसिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुमेरसिंह, अर्जुनसिंह, पटवारी कैलाश रेगर, भरतसिंह सोढ़ा, एएसआई भंवरलाल देवासी, कांस्टेबल किशोर कच्छवाह, राजेंद्र आदि व्यवस्था संभाल रहे हैं।

अभी भी करीब 10 से 20 फीट खुदाई के बाद लग सकता है नरेंद्र का सुराग

बोरनड़ी में कुएं की मरम्मत के दाैरान मिट्टी ढह जाने से मलबे में दबे नरेंद्र की खोज में अभी भी दो से तीन दिन का समय लग सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में करीब 140 फीट गहराई तक पानी था। नरेन्द्र की खोज में श्रमिक अभी 115 फीट की गहराई पर खुदाई का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि करीब 10 से 20 फीट ओर खुदाई के बाद नरेंद्र का सुराग लग सकता है।