महिला समाधान समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को
पाली : कलेक्टर सभागार में बुधवार सायं 4 बजे जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय महिला समाधान समिति एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भागीरथ ने बताया कि टास्क फोर्स की बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला स्तरीय प्लान, पौधरोपण कार्यक्रम, महावारी स्वच्छता प्रबंधन, गुड टच बैड टच की कार्यशाला के आयोजन पर चर्चा की जाएगी। इसी तरह जिला स्तरीय महिला समिति की बैठक में विभिन्न कार्याे एवं उद्देश्य पर चर्चा करने के साथ ही वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा तथा सलाह केंद्र का प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।