"".

Flickr Images

श्रीयादे माता मंदिर खैरवा का 15 वा वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाया

प्रजापति(कुम्हार)समाज ने निकाली कलश यात्रा,आयोजित हुई भजन संध्या/बोलिया का हुआ आयोजन


ध्वजारोहण,हवन,सम्मान समारोह, महाप्रसादी का कार्यक्रम हुआ आयोजित


पाली :  निकटवर्ती गांव खैरवा में श्री प्रजापत समाज समस्त चौताला खैरवा मंदिर के तत्वाधान में श्रीयादे माता मंदिर का 15वा वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया| मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्य संतोष चंदवादिया खैरवा व कुकाराम चंदवाड़िया ने बताया कि 10 जून सोमवार को सांय 4 बजे कलश यात्रा निकाली व रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे चढ़ावा बोलियां लगाई गई,बोलियो के साथ साथ गरीब और असहाय प्रजापति समाज के बच्चो की शिक्षा व चिकित्सा के लिए अलग फंड भी इकठ्ठा किया गया जिसमे सभी से राशि इकट्ठा कर एक अलग से समिति बनाई,जिसमे समस्त प्रजापति कुम्हार समाज खैरवा चौताला, दादाई, मेवी सहित विभिन्न पट्टीयों व मंदिरों का सहयोग रहा| कार्यक्रम के अगले व अंतिम दिन हवन ,ध्वजारोहण,स्वागत समारोह व महाप्रसादी का आयोजन किया गया| इस मौके खैरवा गांव के डॉक्टर कैलाश प्रजापति, डॉक्टर मनोहर प्रजापत, डॉक्टर दर्शन प्रजापति को भी सम्मानित किया गया| इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने नशा मुक्ति ,पारिवारिक संस्कार व शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही| इस मौके पर डॉक्टर कैलाश प्रजापति ने प्रजापति कुम्हार समाज को राजनीति में आगे आने को लेकर जोर दिया|संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन मांगीलाल प्रजापति बिजोवा ने किया| इस मौके पर सभी श्रीयादे मंदिर व पट्टी से पधारे अध्यक्ष व पोतेदार(कोषाध्यक्ष) साफा,माला व मोमेंटो/स्मृति चिन्ह से मान सम्मान किया गया| इस मौके पर मांगीलाल, रूपाराम प्रजापत,डूंगाराम लांबिया,भानाराम,रामलाल धामली,राजाराम लांबिया,उदाराम मंडिया,रूपाराम प्रतापगढ़,प्रजापति महासेना पाली के कोषाध्यक्ष मोहन एंदलावास, मीडिया प्रभारी अशोक मामावास,नगराज मनोरिया, प्रजापति युवा सेना खैरवा अध्यक्ष निर्मल,पंचायत समिति पाली सदस्य प्रतिनिधि नारायण लाल एंदला सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।