छात्रवृत्ति पोर्टल पर मार्कशीट भी सत्यापित नहीं, हजारों को वंचित होने का डर
पाली: समाज कल्याण विभाग की उतर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन का रविवार को आखिरी दिन है। लेकिन इस बार जनआधार कार्ड में परिवार के सदस्यों की ईकेवाईसी अपडेट नहीं होने और 10वीं व 12वीं की मार्कशीट का डेटा ऑटो वेरिफाई नहीं होने के कारण हजारों स्टूडेंट्स फार्म भरने से वंचित रह सकते हैं। जनाधार में अपलोड किए गए मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र भी वेरिफाई नहीं हो रहे हैं।
इस कारण विद्यार्थी परेशान हैं और ई मित्रों पर चक्कर काट रहे हैं। यह समस्या समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति पोर्टल पर जनाधार और बोर्ड की मार्कशीट का डेटा स्वतः सत्यापन होने में आ रही तकनीकी समस्या के चलते आ रही है। गौरतलब है कि इस सत्र में समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति पोर्टल में काफी बदलाव किए हैं। नए बदलाव की वजह से ऑनलाइन आवेदनों मे परेशानी आ रही है। छात्र पवन मेघवाल, कन्हैयालाल व राहुल ने बताया कि उन्हें छात्रवृत्ति का आवेदन फार्म भरना है। लेकिन जनआधार का डेटा वेरिफाई नहीं हो रहा है। इस कारण अब तक छात्रवृत्ति का फार्म नहीं भर पाए हैं। रविवार को अंतिम तिथि है। ऐसे में वे छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। दस्तावेज का दो स्तर पर सत्यापन होना जरूरी गत वर्ष मूल निवास व जाति प्रमाण सहित अन्य प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं थी। छात्र को जनआधार में अपलोड ही करने होते थे। लेकिन इस बार जनआधार कार्ड में अपलोड किए गए दस्तावेजों का दो स्तर पर (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जयपुर) सत्यापन होने की अनिवार्यता के चलते छात्र परेशान हो रहे हैं।