मतगणना 3 को, तैयारियां पूर्ण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पाली : विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब मतगणना रविवार को जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ कॉलेज में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में शुक्रवार को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। श्री मेहता शुक्रवार शाम बांगड़ कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पहुंचे और तैयारी का अवलोकन किया। उन्होंने विधानसभावार काउंटिंग कक्षों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने एंट्री एवं एग्जिट तथा सुरक्षा की व्यवस्थाएं देखी। मौके पर उन्होंने मीडिया रूम एवं ऑब्जर्वर रूम का भी अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेहता ने बताया कि हर विधानसभा के मतों की गणना अलग-अलग कक्ष में सवेरे आठ बजे से शुरू होगी। इसके तहत
116-जैतारण विधानसभा के मतों की गणना कमरा संख्या 8 में 16 टेबल पर 23 राउंड्स में,
117-सोजत की कमरा संख्या 14 में 14 टेबल पर 23 राउंड्स में,
118-पाली विधानसभा के मतों की गणना कमरा संख्या 27 में 15 टेबल पर 22 राउंड्स में,
119-मारवाड़ जंक्शन की कमरा संख्या 1 में 15 टेबल पर 25 राउंड्स में,
120-बाली की कमरा संख्या 10 में 16 टेबल पर 24 राउंड्स तथा
121-सुमेरपुर के मतों की गणना कमरा संख्या 18 में 15 टेबल पर 25 राउंड्स में पूरी होगी।
25 नवम्बर को विधानसभावार इस प्रकार हुआ मतदान
116-जैतारण
कुल मतदाता- 308355
मतदान हुआ-211486
प्रतिशत-68.59
117-सोजत
कुल मतदाता-246023
वोट पड़े-168048
प्रतिशत-68.31
118-पाली
कुल मतदाता-274466
मतदान-187553
प्रतिशत- 68.33
119-मारवाड़
कुल मतदाता-294841
मतदान हुआ-180707
प्रतिशत-61.29
120-बाली
कुल मतदाता-332730
मतदान हुआ-219812
प्रतिशत-66.06
121-सुमेरपुर
कुल मतदाता 311116
मतदान हुआ-191157
प्रतिशत-61.44
जिले में कुल मतदाता -1767531
जिले में मतदान हुआ -1158763
जिले में कुल मतदान प्रतिशत-65.56
मेहता ने बताया कि मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश ले पाएंगे तथा प्रवेश हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पास दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें जिला मुख्यालय पर बांगड कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। सभी मतगणना कक्ष संबंधित स्ट्रांग के पास ही है एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम के परिवहन हेतु बेरीकेटिंग सुनिश्चित कर ली गई है। प्रशासन की ओर से मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ, आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के जवानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं तथा प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। अग्निशमन यंत्र आदि के भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना से संबद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गए निर्देशानुसार निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
मेहता ने बताया कि मतगणना स्थल पर 24/7 कंट्रोल रूम कार्यरत है, मतगणना दलों का प्रथम रेंडमाइजेशन 26 नवंबर को करके प्रथम प्रशिक्षण 28 नवंबर को पूर्ण हो चुका है, मतगणना दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन 2 दिसंबर को ऑब्जर्वर महोदय की उपस्थिति में एवं तृतीय रेंडमाइजेशन 3 दिसंबर को प्रातः 5 बजे किया जाएगा। मतगणना के लिए लगाए गए काउंटिंग ऑब्जर्वर, सुपरवाईजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट को समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। शनिवार को काउंटिंग ऑब्जर्वर तथा मतगणना कर्मी एवं मतगणना सहायक के लिए आयोजित होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मतगणना के दिन ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतगणना के दौरान रूट डायवर्जन-
मतगणना के उपरान्त पाली शहर में रूट डायवर्जन इस प्रकार रहेगा-
प्रातः 06:00 बजे से रात 08:00 बजे तक वाहनों का निम्नलिखित मार्गों पर प्रवेश बंद रहेगा।
मस्तान बाबा से सोजत सिटी की तरफ जाने व आने वाले वाहनों का आवागमन शिवाजी सर्किल नहर पुलिया से पूर्णत बंद रहेगा। इनका आवागमन मस्तान बाबा, सुरजपोल, मंथन तिराहा, लोर्डिया तालाब पाल से होते हुये ज्योतिबा फुले से होते हुये नयागाँव की ओर रहेगा।
नया बस स्टेण्ड से जोधपुर जाने वाले वाहनों का आवागमन मस्तान बाबा, सुरजपोल, मंथन तिराहा, मिलगेट व हॉऊसिंग बोर्ड होते हुये रहेगा।
सोजत सिटी से जोधपुर आने व जाने वाले वाहनों हेतु आवागमन नयागाँव, ज्योतिबा फुले, लोर्डिया तालाब पाल, मंथन तिराहा, मिलगेट, हॉऊसिंग बोर्ड होते हुये जोधपुर की तरफ रहेगा तथा सोजत सिटी से सुमेरपुर की तरफ आने व जाने वाले वाहनों हेतु आवागमन नयागांव, ज्योतिबा फुले, लोडिया तालाब पाल, मंथन तिराहा, गॉधी मूर्ति, सुरजपोल, मस्तान बाबा, नया बस स्टेण्ड होते हुये सुमेरपुर की ओर रहेगा।
मतगणना में लगे सभी कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजकिय बांगड़ महाविद्याल के मुख्य गेट के अन्दर रहेगी।
मतगणना स्थल पर किसका प्रवेश कहाँ से :-
मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु राजकीय बांगड महाविद्यालय, आम सड़क पर स्थित मुख्य प्रवेश द्वार (श्रीराम अस्पताल के सामने) से सभी सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, प्रत्याशी / काउटिंग एजेन्ट तथा मिडियाकर्मीयो का प्रवेश रहेगा। इसके पश्चात् मुख्य भवन में प्रवेश हेतु व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
विधानसभा मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर, सोजत - प्रवेश द्वार छात्रसंघ कार्यालय की तरफ
विधानसभा पाली तथा मीडिया कर्मी प्रवेश द्वार -
प्रत्याशी/ काउंटिंग एजेंट /प्रवेश द्वार (मुख्य भवन प्राचार्य कक्ष प्याऊ की तरफ से)
विधानसभा जैतारण व बाली - प्रत्याशी/काउंटिंग एजेंट प्रवेश द्वार (महाविद्यालय मुख्य भवन के पीछे की तरफ)
महाविद्यालय में मुख्य सड़क के सामने चैनल गेट - सरकारी अधिकारी/कर्मचारी प्रवेश द्वार (नंबर 01)
महाविद्यालय में प्राचार्य रूम की तरफ चैनल गेट - सरकारी अधिकारी/कर्मचारी प्रवेश द्वार (नंबर 02)