पाली कृषि मंडी में गोदाम के औचक निरीक्षण में 780 लीटर खाद्य तेल किया सीज
पाली : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। वहीं खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा बुधवार को पाली शहर में 16 स्थानों पर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही को अंजाम दिया।
सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर बुधवार को राज्य के खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण के आयुक्त षिवप्रकाष नकाते की ओर से अधिक से अधिक कार्यवाही कर सेंपलिंग के लिए निर्देशित किया। इसकी पालना एवं जिले में चल रहे शु़द्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने बुधवार को पाली जिला मुख्यालय स्थित कृषि मण्डी स्थित में संचालित हो रही मैसर्स देवाराम जेठाजी के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गोदाम में अन्य खाद्य सामग्री के साथ साथ रिफाइन्ड मूंगफली तेल ब्रांड सुप्रीम पोस्टमैन रखा हुआ पाया गया, जिसमें मिलावट का संदेह होने पर नमूना लेने के बाद 15 लीटर के कुल 48 टीन के 5 लीटर के कुल 12 जरीकन तेल सीज किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया। सीएमएचओ डॉ.राठौड़ ने बताया कि नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी। इसी टीम ने कृषि मंडी के एक दूसरे गोदाम में से एक सरसो का तेल ब्रॉड जैनम व सोयाबीन तेल के नमूने लिए गए। सभी नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा 10 सेंपल सर्विलेंस में लिए तथा 6 नमूने एक्ट के तहत लिए गए। बुधवार को यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा व आनन्द चौधरी के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान 9 जून को भी जारी रहेगा।