डिस्ट्रिक्ट, मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक
पाली : डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की मैनेजिंग कमेटी की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने डीएमएफटी के तहत प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण जैसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर अधिक फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को डीएमएफटी के प्रावधानों के अनुसार आवश्यकतानुसार कामों के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे काम जो आवश्यक है, लेकिन किसी अन्य योजना या मद में कवर नहीं हो पा रहे हैं, उनके प्रस्ताव दिए जाएं, ताकि उन्हें स्वीकृत कराकर आमजन को लाभान्वित किया जा सके।
मेहता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल उपलब्धता की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के लिए जरूरी प्रस्ताव देने, चिकित्सा विभाग को अस्पतालों में सामान्य तौर पर उपयोग में आने वाले उपकरणों के लिए, प्रदूषण नियंत्रण मंडल को बांडी नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण के दोनों तरफ पर्यावरण संरक्षण संबंधी कामों के लिए प्रस्ताव देने को कहा। इसके अलावा भी पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता आदि से जुडे़ अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पूर्व के पूर्ण हुए कामों की युसी-सीसी की भी समीक्षा की। इसमें जिन विभागों की ओर से युसी-सीसी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं, उन्हें प्राथमिकता से युसी-सीसी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
प्रारंभ में खनि अभियंता सोजत सिटी धीरज पंवार ने गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करते हुए डीएमएफटी के तहत प्राप्त नवीन प्रस्तावों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभानसिंह भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।