ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की बैठक
पाली : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चंद्रभानसिंह भाटी की अध्यक्षता में हुई।
प्रारंभ में आरसेटी निदेशक शेराराम कच्छावा ने गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल 2023 से अब तक संस्थान की ओर से ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट, वुमन्स टेलर, वस्त्र चित्र कला उद्यमी, कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी, जनरल ईडीपी आदि ट्रेड में 179 संभागियों को प्रशिक्षण दिए गए हैं।
एडीएम भाटी ने प्रशिक्षण तथा बैंक स्वरोजगार के लिए दिए जाने वाले ऋण प्रकरणों की समीक्षा की। उन्हांने संस्थान व राजीविका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग से जुडे़ उद्यमों से जोड़ कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाएं। उन्होंने दाल प्रोसेसिंग यूनिट का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाएं स्वयं इससे जुडे़गी तो गुणवत्तायुक्त काम होगा तथा उन्हें गांव-कस्बों में शुरू हो रही इंदिरा रसोई में दाल आपूर्ति का काम भी दिलाया जा सकता है। उन्होंने टमाटर सॉस बनाने जैसे अन्य छोटे कृषि उत्पाद आधारित उद्यमों से भी जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक मैनेजर सुधाकर दुबे, धर्मेंद्र कुमार, आरएसीसी एसबीआई के मुख्य प्रबंधक विनीत सहाय, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक मूमल गहलोत, आरएमजीबी के मयंक चौबीसा आदि उपस्थित रहे।