"".

Flickr Images

पाली अरबन बैंक ने 209.92 लाख का लाभ अर्जित किया

पाली अरबन बैंक ने 209.92 लाख का लाभ अर्जित किया

पाली : पाली अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने  बताया गया कि पाली अरबन को-ऑप. बैंक द्वारा  वितीय वर्ष 2021-22 में 209.92 लाख रू. का कर पूर्व शुद्व लाभ अर्जित किया गया है। यह लाभ बैंक कर्मचारियों के वेतन स्थिरीकरण एवं समस्त वैधानिक देयताओं का प्रोविजन करने के पश्चात है जो वर्ष 2020-21 के शुद्ध लाभ से लगभग 23.10 प्रतिशत अधिक है ।

जैन ने बताया कि इस वितीय वर्ष में बैंक की जमा अमानतें 240.69 करोड़ से बढ़कर 246.09 करोड़ रू. हो गई है । बैंक ने 30.04 करोड़ रू. के नये ऋण स्वीकृत किये है । इससे बकाया ऋण 141.67 करोड़ रू. से बढ़कर 154.29 करोड़ रू. हो गये है।  जैन ने बताया कि बैंक ने मार्च 2022 में अथक परिश्रम कर एनपीए खातों के विरूद्व 263.14 करोड़ की वसूली कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया जिससे बैंक का नेट एनपीए 1.22 प्रतिशत रहा है। संचालक मण्ड़ल द्वारा बैंक में विश्वास व सहयोग के लिये सम्माननीय अंशधारियों, ग्राहकों एवं बैंक कर्मचारियों का आभार प्रकट किया गया ।