"".

Flickr Images

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन घने कोहरे की चेतावनी दी, कई इलाकों में बारिश भी।

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन घने कोहरे की चेतावनी दी, कई इलाकों में बारिश भी।



जयपुर : मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। साथी अगले तीन दिनों में कई इलाको में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच सीकर, चूरू और झुंझुनूं के शेखावाटी अंचल में मौसम का मिजाज बिगड़ गया। घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। यूं तो इलाके में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिर भी सर्द हवाओं ने सर्दी का सितम बढ़ा दिया है।

मौसम विभाग की चेतावनी : पूर्वी राजस्थान में घना कोहरा।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं, पर घने कोहरे की आशंका है।

कई इलाकों में बारिश का अनुमान।

मौसम विभाग के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बारिश/बूंदा बांदी की संभावना है।

बीकोनर, गंगानगर इलाके में घना कोहरा।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में कहीं कहीं घने कोहरे की संभावना है।

झुंझुनूं - चूरू में बारिश की आशंका।

मौसम विभाग के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की बारिश/बूंदा बांदी की संभावना है ।