ढालोप में मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 प्रतिभाएं सम्मानित
विद्यार्थी ऊंचे पदों पर पहुंचकर समाज का ऋण चुकाए : सापेला
देसूरी : श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के छठे प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 प्रतिभाएं व नवनियुक्त कार्मिक सम्मानित हुए ढालोप के रघुनाथपीर मंच पर रविवार को आयोजित समारोह में मुख्य आतिथ्य राजसमंद एसडीएम डॉ.दिनेशराय सापेला ने कहा कि विद्यार्थी ऊंचे पदों पर पहुंचकर समाज का ऋण चुकाए। उन्होंने कहा कि अभावों का संघर्ष शिक्षा के हथियार से करें। तभी गांव व समाज का आदर्श बनेंगे।
विशिष्ठ अतिथि रोहट एसडीएम सुरेश मेघवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही आगे बढ़ा जा सकता हैं।
इंजीनियर राहुल मेघवाल ने कहा कि जो पानी से नहाता है। वो लिबास बदल देता है। जो पसीने से नहाता है। वो समाज को बदल देता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के सरंक्षक एवं पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आयोजन से पिछले सात साल में प्रतिभाएं प्रोत्साहित हुई हैं। कार्यक्रम में पहुंच नही पायी विशिष्ठ अतिथि नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल ने अपना संदेश भेजा। कार्यक्रम को देसूरी थानाधिकारी मुकेश कुमार व नाड़ोल चौकी प्रभारी टीकमाराम ने भी संबोधित किया। संस्थान अध्यक्ष देदाराम वाघोणा सरथुर व ढालोप सरपंच सुखलाल गहलोत ने आगंतुकों का आभार जताया। इस समारोह में मेघवाल समाज के लोग,अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
देसूरी ब्लॉक की 150 प्रतिभाएं सम्मानित हुई
समारोह में सैकण्डरी,सीनियर सैकंडरी सहित उच्च शिक्षा उपाधि की 150 प्रतिभाएं व नवनियुक्त कार्मिक सम्मानित किए गए। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 21-21 प्रतिभाओं को गोल्ड कोटेड व सिल्वर मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था करने वाले ढालोप के नारायण व शेषाराम पुत्र ओगडराम गहलोत सहित सभी जुटाने वाले दानदाताओं व आर्थिक घोषणा करने वाले दानदाताओं का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह की सफलता के लिए जुटे रहे पदाधिकारी
समारोह की सफलता के लिए संरक्षक अचलाराम मेघवाल, अध्यक्ष देदाराम वाघोणा, सलाहकार टीकमराम भाटी, मांगीलाल गहलोत, भानाराम मोबारसा, हरीश देवपाल, मेघाराम सुमन, भगाराम दहिया, तुलसीराम बोस, प्रमोदपाल सिंह मेघवाल, रमेश भाटी, नारायणलाल तंवर, ताराचन्द हिंगड, भंवरलाल पंवार, प्रवीण सोलंकी, चुन्नीलाल सोलंकी, चुन्नीलाल लौगेंशा, देवीलाल पंवार, डॉ. ललित राठौड़, सचिव ताराचंद भादरू कोटडी, कोषाध्यक्ष प्रकाश मोबारसा नारलाई, सहसचिव सुरेश भाटी देसूरी, सहकोषाध्यक्ष पंकज मकवाणा डायलाना कलां,उपाध्यक्ष ताराचंद मोबारसा नारलाई, भूराराम मोबारसा राजपुरा, मेघाराम भुंगरिया नाड़ोल, नेमाराम ड़ायलाना कलां, उदाराम मकवाणा गुडा दुर्जन, राजाराम पंवार बागोल, संगठन मंत्री नारायण मोबारसा नारलाई, कार्यालय सचिव नेनाराम सोलंकी देसूरी, ढलाराम राठौड़ नाडोल, प्रवक्ता मोहनलाल भटनागर नाड़ोल, नारायण गहलोत ढालोप, भरत लोंगेशा घाणेराव, गणेश मकवाणा डायलाना कलां, प्रचार मंत्री छोगाराम दादाई, लखमाराम गुडा जाटान, ताराचन्द माधव सादडी, छगन दहिया गुडा आसकरण, दिव्येश माधव जोबा नारलाई, विधि सलाहकार श्रीपाल मेघवाल, विनोद मेघवाल, प्रेम भटनागर, रतन भटनागर, नेनाराम उदरथल, शेषराम मेलनर्स सरथुर, हरीश मोरखा (जोधपुर), रमेश कोलर, भरत सोलंकी, निशा डांगी महिला प्रतिनिधि भारती मेघवाल नारलाई, मनीषा भटनागर नाडोल, पुष्पा बोस सोनाणा, गुडिया परमार आना, कुसुम कुन्देशा ढालोप, लीला मेघवाल सादडी, गीता माधव माण्डीगढ, उषा सुमन गुडा पृथ्वीराज, डॉ.पूजा रिण्डर सादडी, डाली सोलंकी सादडी, मंजूला हिंगड सादडी, मीना गौड़ देसूरी, सतोष मेघवाल कोट सोलकियान, सुशीला बाफना, सुशीला गौड़ सहित सभी स्थाई प्रतिनिधि,24 ग्राम प्रभारी व रघुनाथपीर नवयुवक मंडल ढालोप के सदस्य जुटे रहे। संचालन रमेश सरेल बारवा, खरताराम सोलंकी व सुखाराम तंवर ने किया।
अगला समारोह नारलाई में होगा
समारोह में नारलाई के मेघवाल समाज ने अगला सप्तम समारोह नारलाई में आयोजित करने की घोषणा की। इसी के साथ अधिकांश व्यवस्थाओं व आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की गई।
संस्थान की बनेगी वेबसाइट
एसडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला ने संस्थान की वेबसाइट बनाने का सुझाव दिया। इस पर सॉफ्टवेयर जानकर हार्दिकपाल सिंह मेघवाल ने कहा कि सप्ताह भर में ही वे वेबसाइट बनाकर समाज को समर्पित कर देंगे। बता दे कि हार्दिक जिले का इकलौता सिल्वर बटन प्राप्त यूट्यूबर हैं।