"".

Flickr Images

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडसा में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडसा में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया


पाली : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडसा में राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय की इकत्तीस छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया ।निःशुल्क साइकिल प्रभारी मनोज जोशी ने बताया कि सरपंच ओम प्रकाश वागोरिया व प्रधानाचार्य दोला राम मेघवाल के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2020 - 21व 21-  22 के लिए विद्यालय कि 31 छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरीत की गयी। सरपंच  ओम प्रकाश वागोरिया ने  कहा कि निःशुल्क साईकिल वितरण से दूर-दराज क्षैत्रो से आने वाली बालिकाओ को विद्यालय पहुंचने मे सुविधा होगी। प्रधानाचार्य दोलाराम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल योजना बालिका शिक्षा को को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

इस अवसर पर भामाशाह भूराराम चौधरी, मोहन लाल जाट, भीमाराम चौहान, पंकज पंवार, अशोक कुमार, ओम प्रकाश चौधरी, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, भगवत सिंह, मोहन लाल चौधरी, पेमाराम चौधरी, अंकित सामरिया आदि उपस्थित थे।