पाली जिला भौतिक विज्ञान व्याख्याता संघ का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया
पाली : भौतिक विज्ञान व्याख्याता संघ का एक दिवसीय स्नेह मिलन समारोह रविवार को मोनार्च होटल पाली में संपन्न हुआ, जिसमें पाली जिले की राजकीय विद्यालय में कार्यरत भौतिक विज्ञान के व्याख्याताओं ने भाग लिया। इस स्नेह मिलन समारोह में भौतिक विज्ञान विषय के विभिन्न पहलुओं और दैनिक जीवन में अनुप्रयोगों पर चर्चा की गई तथा कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई में हुए नुकसान के बारे में चर्चा की गई और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक भौतिक विज्ञान विषय में पारंगत बनाने हेतु परिचर्चा की गई । स्नेह मिलन समारोह में कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बूझो तो जाने, दिमागी कसरत, म्यूजिकल चेयर, म्यूजिकल रिंग, बॉल थ्रो एवं कैच, हाउजी आदि खेलों का आयोजन किया गया। स्नेह मिलन कार्यक्रम में पाली जिले के राजकीय विद्यालय में कार्यरत 36 भौतिक विज्ञान के व्याख्याताओं ने भाग लिया तथा प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत होने वाले राधेश्याम सोनी, रामलाल कुमावत तथा नेनाराम चौहान का सम्मान किया गया । समारोह को सफल बनाने में राजेंद्र जैन, रतन बारूपाल, अर्जुन सिंह, अशोक बंजारा आदि ने अपना योगदान दिया।