पाली में एसीबी की कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी 40000 की रिश्वत लेते ट्रैप।
पाली : राजस्थान के पाली जिले के जैतारण उपखंड के रास पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भवरलाल को पाली एसीबी ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, भवरलाल के पास रास के अलावा अमरपुरा पंचायत का भी अतिरिक्त प्राभार था।
परिवादी सत्यनारायण ने अपनी पत्नी और पुत्र के नाम से रहवासी बाड़े के तीन पट्टे बनाने के लिए प्रशासन गांवों के संग कैम्प में फाइल लगाई थी, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी ने प्रति पट्टा 60 हजार रुपये मांगे, कुल मिलाकर 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि अधिकारी ने मांगी लेकिन मामला प्रति पट्टा 40 हजार में तय हुआ।
परिवादी ने एसीबी में शिकायत की और शिकायत सत्यापन के बाद आज पाली एसीबी के महिपाल सिंह ने जाल बिछाकर अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एक सवाल एसीबी के सामने आज भी आया कि प्रशासन गांवों के संग कैम्प में काम नाम मात्र का ही हो रहा और बिना रुपए दिए काम हो नहीं रहा, एक तरह से कहा जाए तो प्रशासन गांवों के संग कैम्प एक तरह से ग्राम विकास अधिकारियों के लिए लॉटरी का काम कर रहे हैं लेकिन सरकार आंखे बंद करके बैठी है।