जिला परिषद सदस्य वर्मा के जिला उपाध्यक्ष बनने पर स्वागत किया
मारवाड़ जंक्शन : कस्बे के निवासी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश वर्मा जिला परिषद सदस्य को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बनाये जाने पर पुलिसथाने के समक्ष भाजपा कार्यालय के बाहर स्वागत किया गया, इस मौके वर्मा का माला,दुपट्टा पहना कर एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया, वर्मा ने कहा कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी संगठन में सौंपी है, उस पर सक्रिय रह कर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगे, इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा मनोहर कंवर, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम चौधरी, सरपँच देवली आनंद प्रकाश सीरवी, मंडल उपाध्यक्ष भोपाल सिंह राजपुरोहित, मोहम्मद सफी भाटी, मंडल महामंत्री रेखा चौहान, सुरेश भेरवानी, मंडल कोषाध्यक्ष सोनू जैन, प्रवक्ता विशाल जैन,युवा मोर्चा के गोविन्द वारेशा,विद्यार्थी परिषद के रजत शर्मा, मिश्रीलाल, कैलाश गोदावास, एडवोकेट गणेश देवड़ा, सहित कई जन उपस्थित थे।

