"".

Flickr Images

प्री-डीएलएड परीक्षा कल: परीक्षा से 1 घंटे पहले रिपोर्टिंग, 4.71 लाख छात्र, 33 जिलों में 2,597 एग्जाम सेंटर्स

 प्री-डीएलएड परीक्षा कल: परीक्षा से 1 घंटे पहले रिपोर्टिंग, 4.71 लाख छात्र, 33 जिलों में 2,597 एग्जाम सेंटर्स


प्रदेश में प्री-डीएलएड की परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ की प्रवेश परीक्षा प्री-डीएलएड 2021 के लिए पंजीकृत 4 लाख 71 हजार परीक्षार्थियों के लिए राज्य के 33 जिलों में 2,597 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 31 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को 1 घंटे पहले संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 

परीक्षा के लिए जिला पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा समन्वयक पालाराम मेवता ने बताया कि परीक्षा के लिए आवश्यक समस्त गोपनीय एवं अन्य सामग्री समस्त जिलों के लिए रवाना कर दी गई है। विदित रहे कि पिछली बार की तुलना में इस बार प्री-डीएलएड परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में कमी हुई है। पिछली बार प्री-डीएलएड परीक्षा में करीब 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि इस बार स्टूडेंट्स की संख्या 4 लाख 71 हजार है। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड, एक फोटोयुक्त आईडी प्रूफ, काला बॉल पॉइंट पेन, मास्क साथ में लेकर आना होगा।