समाज की उन्नति उसके वैचारिक व संस्कृति की गहराइयों पर निर्भर : चौधरी
लोहार समाज के त्रैमासिक पत्र का विमोचन
पाली ( गादाना ) : लोहार समाज के समाचार पत्र लोहार क्रांति के प्रथम संस्करण के विमोचन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाली सांसद श्रीमान पी पी चौधरी ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति उसके वैचारिक व संस्कृति की गहरी जड़ो से है जिससे ऐतिहासिक जानकारियों व सकारात्मक विचारों का आदान प्रदान पर निर्भर करता हैं । लोहार क्रांति त्रैमासिक समाचार पत्र इस बात को सार्थक सिद्ध करते हुए समाज का प्रमुख आईना साबित होगा । लोहार क्रांति के सम्पादक भंवर मालवीय ने बताया कि समाज में वैचारिक क्रान्ति एवं समाज के उत्थान हेतु हिन्दी त्रैमासिक समाचार पत्र का प्रकाशन किया गया। साँसद महोदय ने समाचार पत्र के प्रथम संस्करण के सफलता पूर्वक प्रकाशन हेतु सम्पादक भंवर मालवीय के साथ संपूर्ण लोहार कांति समाचार पत्र की टीम को भी धन्यवाद दिया। विमोचन के शुभ अवसर पर जोधपुर समाज के गणमान्य बन्धु उपस्थित रहें । पूर्व अध्यक्ष हंसराज बोराणा, हरीश कुमार, विजय कुमार लोहार, सिद्धार्थ मालवीय, नरेश मालवीय, भरत मालवीय, संपादक भंवर मालवीय सहित सम्पादकीय गेस्ट टीम दुर्गाराम सेन, नगेंद्र दवे, नरपत सिंह राजपुरोहित, राजेंद्र जांगिड़, प्रशांत प्रजापत आदि समाज बन्धु विमोचन के कार्यक्रम में उपस्थित रहें। साथ मे क्षेत्र के रघुनाथ चन्द्र मालवीय, कल्पेश मालवीय, महेन्द्र मोहन मालवीय, कन्हैया लाल, संजय, रामलाल, भैराराम, भँवर लाल रिसानिया आदि समाज बन्धुओं ने समाज के समाचार पत्र के प्रथम प्रकाशन की खुशी व्यक्त की।


