"".

Flickr Images

परिहार बने सूचना अधिकार एसोसिएशन (RTI) पाली के जिला उपाध्यक्ष

परिहार बने सूचना अधिकार एसोसिएशन (RTI) पाली के जिला उपाध्यक्ष


कंटालिया: सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन (RTI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला ने कन्हैया लाल परिहार को राजस्थान प्रदेश के पाली जिले के उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया...ज्ञात हो कि परिहार पिछले काफ़ी समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए कार्य कर रहे है परिहार के ज़िला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर रैगर समाज जिलाध्यक्ष कवि आदित्य मौर्य, महावीर उदित, कमलेश लोहिया, ओमप्रकाश भाटी सोजत रोड, डॉ. धर्मेंद्र भादरु, नरेश परिहार, इमरान कुरैशी, नेमाराम आदरा, सहित सैकड़ों बंधुओ ने शुभकामनाए प्रेषित की।