"".

Flickr Images

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जन्मजयंती पर जन्मस्थली में धूमधाम से हुआ माल्यार्पण

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जन्मजयंती पर जन्मस्थली में धूमधाम से हुआ माल्यार्पण 


पाली : हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 481 वीं जन्मजयंती पर महाराणा प्रताप जन्मस्थली विकास समिति एवं नगर परिषद के तत्वावधान में जन्मस्थली जूनी कचहरी स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए स्मारक पर स्थित चेतकअश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई । उपस्थित अतिथियों ने वीर प्रताप के आदर्शों का गुणानुवाद करते हुए अमूल्य धरोहर जूनी कचहरी जन्मस्थली स्मारक पर सांस्कृतिक विकास की आवश्यकता बताते हुए पुरजोर शब्दो मे जूनी कचहरी को ऐतिहासिक स्थल बनाने की मांग की । उपस्थित नागरिकों ने महाराणा प्रताप,महाराव अखेराज सोनिगरा,माता जयवंतादेवी के जयकारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया ।

समिति सचिव चम्पालाल सिसोदिया एवं सहसचिव रितेश छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक ज्ञानचंद पारख, सभापति रेखा राकेश भाटी,पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, उपसभापति ललित प्रितमानी,भाजपा नेता पुखराज पटेल,मूलसिंह भाटी, शिवप्रकाश प्रजापत, मंडल अध्यक्ष मुकेश नाहर,पुखराज पटेल,अजित लोढा,आशीष तिवारी,नरेंद्र तिवारी, शेरसिंह, अन्नू सोलंकी, खिमसिंह भाटी,मानवेन्द्रसिंह भाटी,जितेंद्र भंसाली,निर्मल जोशी,हित लोढ़ा, पार्षद विकास बुबकिया,शिवराम जाट,विक्रमपालसिंह, मुकेश गोस्वामी, पर्यावरण प्रेमी अशोक गादिया,महेंद्र पोरवाल,नवीन मेहता,आर्यवीर दल से महेश बागड़ी, गौरीशंकर, हुकमाराम, अशोक चांवरिया,मुकेश सोनी,कमांडो फोर्स से लक्ष्मण सिंह कुम्पावत, धानमंडी व्यापार संघ के दौलाराम पटेल, शिवसेना प्रमुख सोहनसिंह राव, विशाल सैनी, दीपक जोशी, नरपत भाटी,मदन बंजारा, राणी भटियाणी मंदिर के दिनेश सैन, चम्पालाल मास्टर,समिति अध्यक्ष एडवोकेट शैतानसिंह सोनिगरा, संयोजक उगमराज सांड, चम्पालाल सिसोदिया,अनोपसिंह चौहान,रितेश छाजेड़,प्रकाश शर्मा,गौतमचंद यति,एडवोकेट कुलदीपसिंह सोनीगरा, तरुणसिंह चौहान, प्रदीप कच्छवाह,छगनलाल मेवाड़ा, मुकेश भंसाली,महेश बागड़ी सहित अनेक गणमान्यों ने वीर प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा से नमन किया ।