मतदान से पूर्व के 72 घंटो की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में बैठक हुई आयोजित
पाली : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता तथा विधानसभा चुनावों हेतु जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतदान के पूर्व के 72 घंटे में कानून व्यवस्था,खर्च एवं प्रचार-प्रसार की दृष्टि से बैठक एवं चर्चा आयोजित हुई।
श्री मेहता ने बताया कि बैठक के दौरान क्रिटिकल बूथ पर सीएपीएफ की नियुक्ति, माइक्रो आब्जर्वर, वेब कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी पर चर्चा करते हुए अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा इन 72 घंटे में एफएसटी तथा एसएसटी टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई हेतु जोर दिया गया साथ ही इस अवधि के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के विभिन्न तरीकों को रोकने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई तथा मतदान के दौरान नियोजित होने वाली फोर्स डेप्लॉयमेंट प्लान को भी अंतिम रूप दिया गया।
बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल तथा एडीएम सीलिंग मौजूद रहे।