पाली ब्लॉक के 48 व रोहट ब्लॉक के 40 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अध्ययनरत 4100 विधार्थियो ने मानव श्रृृखंला बना वोट अपील करते हुए मतदान को लेकर जागरूकता संदेश दिया।
पाली : जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता एवं नोडल अधिकारी स्वीप दीप्ति शर्मा के निर्देशन मे चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को नो बेग डे पर पाली ब्लॉक के 48 व रोहट ब्लॉक के 40 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अध्ययनरत 4100 विधार्थियो ने मानव श्रृृखंला बना वोट अपील करते हुए मतदान को लेकर जागरूकता संदेश दिया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप गतिविधियो के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नो बैग-डे दिवस पर विद्यालयो मे विशेष गतिविधिया होगी । इसी के तहत शनिवार को नो बेग डे पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली दिलीप कुमार करमचंदानी के निर्देशन मे श्री बांगड रा.उ.मा.वि. बालिया बालिका, श्री सुल्तान महात्मा गांधी रा.विद्यालय, श्रीमती चीमाबाई संचेती मिल एरिया, महात्मा गांधी रा.विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पुनायता, रा.उ.मा.वि. टैगोर नगर समेत 48 विद्यालयो के 3200 विधार्थियो तथा रोहट ब्लॉक 40 रा.उ.मा.वि. के 900 विधार्थियो ने वोट आकार व मतदान दिवस की मानव श्रृृखंला बना वोट अपील की। उन्होने बताया कि 28 अक्टुंबर को मतदाता रैली , 4 नवम्बर को यूथ चला बूथ (रंगोली पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन) तथा 18 नवम्बर को मतदाता शपथ व ई संकल्प पत्र डाउनलोड करवाया जाएगा।
मतदाता शपथ एवं रैली निकाल किया मतदान के प्रति जागरूक - सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेन्द्र बबेरवाल ने बताया कि नो बेग डे पर विभिन्न विद्यालयो के विधार्थियो ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली जो जो विभिन्न चौराहो से होते हुए पुन: विद्यालय आकर विसर्जित हुई। श्री सुल्तान महात्मा गांधी रा.विद्यालय मे कार्यवाहक प्रधानाचार्य महेश व्यास ने विधार्थियो को लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाते हुए मतदाता शपथ दिलवाई। इस मोके पर प्रधानाचार्य राधेश्याम सोनी, रंजना कुल श्रैष्ठ, अनिल नामा, ललित कुमार दवे, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, अजयपाल सिंह आखर, प्रकाश जोशी, राजू दयाल, नितिश कुमार राव, आदि मौजूद रहे।