आमजन की सुनी परिवेदनाएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
पाली : जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में हुआ।
जनसुनवाई में जिले से विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों को लेकर आमजन उपस्थित हुए एवं अधिकारियों को अपनी परिवेदनाएं सुनाई, इस पर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई में 34 नए प्रकरणों एवं 7 पुराने प्रकरण सहित कुल 41 प्रकरणों की सुनवाई की। जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज 14 प्रकरणों पर चर्चा कर 7 प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में अतिक्रमण, सड़क निर्माण, जन आवास, रोडवेज से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य, पाली एसडीएम अशोक कुमार समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।