10 अगस्त से शुरू होगी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
पाली जिले की 1 लाख 6 हजार 126 महिलाएं होंगी योजना से लाभान्वित, मिलेंगे स्मार्टफोन
राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के प्रथम चरण में राज्य की चयनित 40 लाख छात्राओं एवं महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। जिसमें पाली जिले की 106126 महिलाएं शामिल है। योजना के तहत पाली जिले में 10 अगस्त से स्मार्ट फोन और डाटा सिम वितरण पंचायत समिति स्तर एवं जिला मुख्यालय पर शुरू किया जाना प्रस्तावित है।। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।
एसीपी संजय खान ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में पाली जिले में कुल 106126 महिलाएं शामिल होगी। इनमें शहर की 15497 और ग्रामीण क्षेत्र 90629 लाभार्थी शामिल है। जिसमें चिरंजीवी परिवारों की विभिन्न 8 श्रैणियो की महिला लाभार्थी को शामिल किया गया है।
शिविरों में टेलिकॉम सर्विस संबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शिविर में लाभार्थियों की ई-केवाइसी की जाएगी। ई-वालेट मे 6800 रूपये (6125 रूपये स्मार्ट फोन एवं 675 रूपये 9 माह के इंटरनेट डाटा चालु वित वर्ष के लिए) ट्रांसफर किए जाएगे। प्राप्त डी.बी.टी. राशि से अधिक मुल्य का स्मार्टफोन क्रय करने हेतु लाभार्थी स्वतंत्र है। इससे अतिरिक्त राशि लाभार्थी वहन करेंगे।
*पाली जिले में ब्लॉक अनुसार प्रथम चरण में लाभार्थियों की संख्या*
बाली ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 11 हजार 685 लाभार्थी हैं वही शहरी क्षेत्र में 772 (बाली) और 777 (फालना) समेत कुल 13 हजार 234 लाभार्थी हैं।
देसूरी ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में 6 हजार 768 तथा शहरी क्षेत्र में 1 हजार 57 (सादड़ी) समेत कुल 7 हजार 825 लाभार्थी हैं।
जैतारण ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में 11 हजार 7, शहरी क्षेत्र में 911 समेत कुल 11 हजार 918 लाभार्थी हैं।
मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 997 तथा शहरी क्षेत्र में 484 समेत कुल 11 हजार 481 लाभार्थी हैं।
पाली में ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार 997 तथा शहरी क्षेत्र में 7 हजार 119 समेत कुल 13 हजार 116 लाभार्थी हैं।
रायपुर ब्लॉक में कुल 11 हजार 698 लाभार्थी है।
रानी स्टेशन ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में 7 हजार 66 तथा शहरी क्षेत्र में 521 समेत कुल 7 हजार 587 लाभार्थी हैं।
रोहट ब्लॉक में कुल 6 हजार 681 लाभार्थी हैं।
सोजत ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 9 हजार 714 एवं शहरी क्षेत्र में 1 हजार 915 समेत कुल 11 हजार 629 लाभार्थी है।
सुमेरपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 9 हजार 16 शहरी क्षेत्र में 1 हजार 171 (सुमेरपुर) तथा 770 (तखतगढ़) समेत कुल 10 हजार 957 लाभार्थी है।
इस प्रकार पाली जिले में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 90 हजार 629 तथा शहरी क्षेत्र में कुल 15 हजार 597 समेत कुल लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 6 हजार 126 है।
*इस योजना में कैसे मिलेंगे मोबाइल और क्या होगा इसे लेने का तरीका । इसके लिए लाभार्थियों के सवालों के जवाब निम्नानुसार है। ताकि लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने में आसानी हो।*
प्रश्नः- मुझे कैसे पता चलेगा इस योजना का लाभार्थी हुॅ।
उत्तरः- इसके लिए आमजन ग्राम पंचायत/शहरी ईमित्र प्लस मशीन अथवा जनसूचना पोर्टल https://jansoochna.Rajasthan.gov.in पर जाकर ‘‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता’’ विकल्प का चयन कर अपना जनआधार एवं अपनी पात्रता की श्रेणी का चयन कर अपनी पात्रता की जॉच कर सकते है।
प्रश्नः- मोबाइल लेने कहॉ जाना होगा। इसकी जानकारी कैसे मिलेगी।
उत्तरः- पंचायत समिति स्तर पर एक शिविर एवं जिला मुख्यालय पर दो शिविर आयोजित किए जाऐंगे। लाभार्थी को इसकी जानकारी शिविर के दो दिन पूर्व एसएमएस मैसेज के माध्यम से सूचना दी जायेगी।
प्रश्नः- मोबाइल प्राप्त करने हेतु कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
उत्तरः- इस योजना के लिए लाभार्थी अपना जन आधार कार्ड, पैन कार्ड(यदि होतो), आधार कार्ड,कलर पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नम्बर जो जनआधार में रजिस्टर्ड हो आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी। साथ ही लाभार्थी को शिविर स्थल पर अपने साथ अपना स्मार्ट फोन लाना आवश्यक है जिसमें जनआधर ई-वॉलेट एप इन्स्टॉल करके ला सकते है। छात्राएं अगर 18 वर्ष से कम उम्र की हैं तो उसे अपने जनआधार परिवार महिला मुखिया के साथ दस्तावेज सहित उपस्थित होना होगा।
प्रश्नः- क्या लाभार्थी महिलाओं को सीधे मोबाइल मिलेंगे।
उत्तरः- नही, सीधे स्मार्टफोन नही मिलेंगे। शिविर में स्मार्टफोन चयन करने पर प्रति लाभार्थी के जनआधार ई-वॉलेट में ऑनलाइन 6125 रुपए मोबाइल एवं 675 का डाटा रिचार्ज के हस्तांतरण किए जाऐंगे। जिससे लाभार्थी अपने पसंद का मोबाइल शिविर में ही ले सकेगा।