"".

Flickr Images

बजट जारी: यूनिफार्म के लिए 55 करोड़ का बजट जारी, हर विद्यार्थी के ‌200 रुपए

बजट जारी: यूनिफार्म के लिए 55 करोड़ का बजट जारी, हर विद्यार्थी के ‌200 रुपए 

जोधपुर : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में जल्द ही दो-दो सौ रुपए जमा होंगें हैं। यह राशि विद्यार्थियों की यूनिफार्म की सिलाई के लिए है, जिसका कपड़ा पहले ही वितरित किया जा चुका है। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए 55.10 करोड़ स्वीकृत किए हैं। माशि के वित्तीय सलाहकार ने तीन अलग अलग मद में 55 करोड़ 10 लाख रुपए का बजट दिया है। इसमें चूरू, दौसा, धोलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व करौली के लिए 9 करोड़ 90 लाख रुपए, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर के लिए 7 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च होंगे। शेष सभी जिलों के लिए 37 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट दिया है।  ये राशि संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा जा रहा है, जहां से स्कूल विद्यार्थियों के खाते में जल्द ही जमा हो जाएंगे।